This website is for sale. If you're interested, contact us. Email ID: [email protected]. Starting price: $2,000
मेरा नाम रिचा है, अब मेरी उम्र 36 वर्ष है, मेरे पति 38 साल के हैं, हमारे विवाह को 14 साल हो चुके हैं।
हम दोनों ने लव मैरिज की थी।
4 साल तक प्रेमपाश में बंधे रहने के बाद हमने शादी की थी।
सब- कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन तीन साल पहले मेरे पति ने मुझे धोखा दिया, किसी पराई स्त्री से सम्बन्ध बनाए।
उनसे इसका बदला लेने के लिए मैंने भी कुछ ऐसा किया, किसी गैर पुरुष के साथ सम्बन्ध बना लिए।
लेकिन मेरा वो एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर बहुत कम अवधि का था, अब मेरा उससे कोई सम्पर्क नहीं है।
हालांकि हम दोनों पति-पत्नी आज भी साथ-साथ हैं लेकिन हमारे बीच शारीरिक नजदीकियाँ नहीं हैं।
और यह बात मानसिक व शारीरिक रूप से मुझे बहुत परेशान कर रही है।
मैं बीती हुई सब बातें भूल कर अपनी शादीशुदा जिन्दगी को फिर से सही राह पर लाने की कोशिश कर रही हूँ।
हम दोनों ने इस विषय पर काफी बात भी की।
मैं एक काऊँसलर की मदद भी ले रही हूँ लेकिन जब मैंने पति को काऊँसलर के पास चलने के लिए कहा तो उन्होंने इन्कार कर दिया। उनका कहना है कि हमें काउंसलर की कोई जरूरत नहीं है और मैं बेवजह परेशान हूँ।
मेरे पति वैसे तो मेरा काफी ध्यान रखते हैं लेकिन अब उनकी रुचि में मुझ में नहीं है।
मुझे नहीं पता कि उनका चक्कर अभी भी किसी पराई औरत के साथ चल रहा है या नहीं।
मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूँ?
क्या अपनी शारीरिक यौन क्षुधापूर्ति के लिए मुझे फिर से किसी गैर मर्द का सहारा ले लेना चाहिए?
This website is for sale. If you're interested, contact us. Email ID: [email protected]. Starting price: $2,000